द फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) जल्द ही फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कामगारों से संबंधित एक बड़ा ऐलान करने जा रही है। इसके तहत FWICE आवास योजना, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कामगारों के लिए मोबाइल कार्डियाक एम्बुलेंस और विभिन्न विधाओं से जुड़े कामगारों के लिए एक जीवन बीमा योजना लाने जा रहा है।
फ़ेडरेशन से जुड़े पदाधिकारी इस योजना का ऐलान मीडिया के सामने 22 जनवरी,
2020 को मुम्बई में करेंगे। मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट स्किल्स काउंसिल (MESC) के अध्यक्ष सुभाष घ ई, फ़िल्मकार डेविड धवन और मधुर भंडारकर, कॉमेडियन कपिल शर्मा, संगीतकार सलीम-सुलेमान और एम्बुलेंस को दान के तौर पर देनेवाले स्वास्तिक प्रोडक्शन के राहुल तिवारी भी इस खास मौके पर उपस्थित होंगे।
इन तमाम योजनाओं की पहल का श्रेय FWICIE के पदाधिकारी बीएन तिवारी, फ़िल्म स्टूडियो सेटिंग और एलायड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी, FWICE के खजांची गंगेश्वेर श्रीवास्तव, FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और AIFEC के अध्यक्ष को जाता है।
इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए FWICE के बी। एन। तिवारी ने कहा, "हम तकनीशियन से लेकर डांसर्स तक 1000 ग़रीब व बेरोज़गारों लोगों को राशन का वितरण करेंगे।" उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, "10,000 कामगारों में से हरेक कामगार को तीन लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा। इसे हमने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि जाने-माने फ़िल्मकार सुभाष घई सभी सदस्यों को इससे संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।"
तमाम कामगारों का नेतृत्व कर रहे गंगेश्वर श्रीवास्तव ने कहा, "शुरुआती तौर पर राशन के वितरण के बाद हम आगे चलकर 200-300 ऐसे कामगारों को नियमित तौर पर राशन मुहैया कराएंगे, जो बेरोज़गार हैं। उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम 50,000 ऐसे कामगारों को घर मुहैया कराएंगे, जिनके पास अपना कोई घर नहीं हैं। ऐसे कामगारों को बाज़ार की कीमतों से कहीं कम दाम पर घर मुहैया कराए जाएंगे। इस आवास योजना से जुड़े प्रेजेंटेशन के वक्त ख़ुद बिल्डर भी मौजूद होंगे।
गंगेश्वर श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी भी दी कि इस कार्यक्रम के दौरान मोबाइल कार्डियाक एम्बुलेंस का उद्घटान भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह एम्बुलेंस हर फ़िल्म सेट पर जाएगी और मुफ़्त में कामगारों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। इस बात को सब जानते हैं अति व्यस्त होने और समय अभाव की वजह से कामगार अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाते हैं। फ़ेडरेशन की मंशा और अधिक एम्बुलेंस सेवा शुरू करने की है।
इस कार्यक्रम का आयोजन कामगारों के नेता गंगेश्वेर श्रीवास्तव के जन्मदिन के मौके पर किया जा रहा है। फ़ेडरेशन की योजना है कि वे अपने मुख्य पदाधिकारियों के जन्मदिन के मौकों पर कामगारों के लिए बनाई गईं कल्याणकारी योजनाओं का इसी तरह ऐलान करते रहें। यह कार्यक्रम 22 जनवरी,
2020 को मुम्बई के फ़िल्मसिटी स्थित रिलायंस स्टूडियोज़ में शाम 5 बजे से शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment